फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र में शंकोसाई रोड नंबर 2 स्थित पवन कुमार और उनके भाई औरंगनाथ के घर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दोनों घरों से कुल मिलाकर लाखों के गहने और नकदी चोरी होने से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शंकोसाई रोड नंबर 2 में रहने वाले पवन कुमार अपने परिवार के साथ आदित्यपुर में एक रिश्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने गए थे. देर रात जब वे वापस लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के लॉक टूटे पड़े थे. चोरी की इस वारदात में चोरों ने पवन कुमार के घर से लगभग 70 हजार रुपये नकद और करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
इसी दौरान चोरों ने ऊपर वाली मंजिल पर रहने वाले उनके भाई औरंगनाथ के घर को भी निशाना बनाया. उनके घर से भी 20 हजार रुपये नकद और गहने चोरी कर लिए गए. दोनों घरों में एक ही रात में चोरी होने की घटना से यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने पूरी रेकी कर रखी थी और घर खाली होने का पूरा फायदा उठाया.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. पवन कुमार ने मामले की सूचना उलीडीह ओपी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके. प्राथमिक जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी में कितने लोग शामिल थे और वारदात किस समय के बीच हुई.

