माकपा बलियापुर शाखा की ओर से डा. अंबेडकर की जयंती पर पलानी में विचार गोष्ठी की गई. विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि आज संविधान में दिए गए अधिकारों पर शासक वर्ग द्वारा लगातार कटौती किया जा रहा है, डॉ. अंबेडकर का जो सपना था, उसको मौजूदा केंद्र सरकार धूमिल करने का प्रयास कर रही है. आज भी जात पात और धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डॉ. अंबेडकर जयंती पर महिला आयाम व विधि आयाम विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित

जबतक शोषण विहीन समाज व्यवस्था नहीं हो जाता तब तक डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा नहीं किया जा सकता हैं. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता निताई रवानी ने की तथा गोष्ठी को सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव, विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, सूर्य कुमार सिंह, बलियापुर शाखा सचिव समीरन बिद, सुबल मल्लिक, उपासी महताइन, मालती देवी, हिमानी देवी, पूर्णिमा देवी आदि ने संबोधित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version