फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन पर तड़ीपार अपराधी सलमान के घर रविवार तड़के हुई फायरिंग का मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि सलमान ने तड़ीपार आदेश का उल्लंघन करते हुए जिले में रहना जारी रखा था। पुलिस अब उसके खिलाफ सीसीए एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
शादी समारोह में हुई थी मारपीट
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाल ही में धतकीडीह के एक विवाह समारोह में मारपीट हुई थी। इस समारोह में मानगो के अनस, हीरा, इमरान सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। झगड़े में इमरान घायल हुआ था, जिसके बाद बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस को शक है कि यह घटना उसी विवाद से जुड़ी हो सकती है।
मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि गोली घर के अंदर से चलाई गई और इसे बाहरी हमले का रूप देने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने फायरिंग के मामले में जांच शुरू कर दी है और तड़ीपार आदेश का उल्लंघन करने पर सलमान के खिलाफ कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
सलमान के भाई अलमान ने बताया कि तड़के 4 बजे घर में गोली की आवाज सुनाई दी। उनकी मां, जो लोहरदगा में पुलिस विभाग में तैनात हैं, उस समय घर में थीं। उन्होंने बताया कि मां की खांसी के चलते वह गर्म पानी पी रही थीं, तभी गोली चलने की आवाज आई। अलमान ने कहा कि बाहर जाने पर उन्हें एक कार की आवाज सुनाई दी, लेकिन कार को ठीक से देख नहीं सके।