फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत आरपी पटेल हाई स्कूल मैदान में दीपक सिंह पर पिस्तौल तानने और हवाई फायरिंग करने के आरोप में फरार चल रहे रॉकी मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पूर्व इस मामले में पुलिस ने सन्नी सरदार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

इस मामले में दीपक सिंह के बयान पर सन्नी सरदार, राहुल, रॉकी और आजाद गिरी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बता दें कि शनिवार को सन्नी सरदार जेल से जमानत पर बाहर आया था. इस दौरान उसने हथियार लेकर दीपक पर तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. सन्नी से हवाई फायरिंग भी की थी. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार सन्नी सरदार के तार सट्टा किंग मनीष सिंह से जुड़े हुए हैं. सोनारी में टिंकू हत्याकांड में मनीष, सन्नी का नाम भी आया था. घटना के बाद आजाद गिरी ने भी सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि उसे फंसाया जा रहा है. वह 20 तारीख से शहर के बाहर है. इसके साथ कोलकाता में एक शादी समारोह में भी उसका वीडियो देखा गया था. 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version