फतेह लाइव, रिपोर्टर.












सुंदरनगर थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पूर्व हुए चोरी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ओडिशा के क्योंझर जिला के बड़बिल निवासी शाहनवाज खान और मो शाहिद अफरीदी शामिल हैं. दोनों को पुलिस ने आडिशा से ही गिरफ्तार किया है. बता दें कि जनवरी 2023 में सुंदरनगर थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि अन्य दो फरार चल रहे थे. पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने घर पर है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दोनों को गिरफ्तार किया. रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पड़ोसी से अनबन के बाद महिला ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
उलीडीह ओपी क्षेत्र के श्यामनगर निवासी एक महिला ने पड़ोसी से अनबन के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना शनिवार रात की है. हालांकि परिजनों ने महिला को तत्काल फंदे से उतारा और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच के सीसीयू वार्ड में महिला का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार पड़ोस में में रहने वाली महिला ने पीड़ित महिला के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें बस्ती में फैला दी थी. जिससे आहत होकर पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
चोरी की मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 6बी निवासी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के घर से दो मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने रोहित करुआ उर्फ करछू, अजय मुखी उर्फ बड़का और राहुल मुखी उर्फ छोटका को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का दोनों मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है. जेल से आने के बाद 28 जून को मुकेश श्रीवास्तव के घर में घुसकर चोरी की थी. रविवार को पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
बागबेड़ा की युवती से शादी का झांसा देकर यौनशोषण
बागबेड़ा थाना अंतर्गत बाजार टोला निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर निवासी सौरभ मंडल पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक साल पूर्व उसका परिचय सौरभ से हुआ था. इस बीच सौरभ ने शादी की बात की और यौनशोषण करता रहा. शादी का दबाव बनाने पर धमकी दी. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
सोनारी में नाबालिग का अपहरण
सोनारी थाना अंतर्गत रूप नगर निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नाबालिग की मां के बयान पर सोनारी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़िता की मां के अनुसार 25 जून को उनकी बेटी घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी. वह एक युवक से बात करती थी. संभवत: उसी ने शादी की नियत से बेटी का अपहरण किया है. इधर पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.