फतेह लाइव, रिपोर्टर।
एक ओर नए साल में जिला पुलिस पुरी तरह सक्रिय है। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट के पास अज्ञात अपराधियों ने गाड़बासा निवासी सुनेश कुमार राम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. परिजनों को जानकारी मिलने पर सनेश को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच लेकर पहुंचे जहां से उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया.
सुनेश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि सनेश घायल अवस्था में बड़ौदा घाट के पास पड़ा था. वह बोलने को स्थिति में नहीं है जिस कारण यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसपर जिसने हमला किया है. इधर, सूचना पाकर पुलिस मुकर पर पहुंची और जांच में जुट गई.