फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सोमवार देर रात गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा टीवीएस सर्विस सेंटर के समीप स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मंगलवार को डिलीवरी ब्वॉय ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना में डिलीवरी ब्वॉय रौशन कुमार गंभीर रुप से घायल है.
उसने बताया कि बीती रात करीब 2.35 बजे वह खाना पहुंचाने जा रहा था. रास्ते में जाते वक्त अचानक से 3 बदमाश स्प्लेंडर बाइक से आये और उससे हाथापाई कर मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे. नहीं छीन पाने पर उसमें से एक लड़के ने रौशन के आंख में जलनशील पदार्थ का स्प्रे मार दिया, जिससे उसकी आंखे जलने लगी. इसके बाद दूसरे ने उसके सिर पर दारू की बोतल से वार किया, जिससे बाद वह बेहोश हो गया.
उस दौरान बदमाशों की संख्या 8-10 हो चुकी थी. बदमाशों ने रौशन का मोबाइल और पर्स में रखे 1200 रुपये छीनकर भाग गये. रौशन वहीं सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा रहा, जिसके बाद पीसीआर ने उसे उठाकर एमजीएम पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डिलीवरी ब्वॉय रौशन ने उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.