Jamshedpur.

बहरागोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम केवाल मेडिकल दुकान के पास स्कूटी की डिक्की तोड़कर 2.20 लाख लेकर फरार होते एक बदमाश को लोगों ने धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी ए रमेश थाना असीका जिला गांजाम ओड़िसा का रहने वाला है. जब यह लोगों के हत्थे लगा तो बाइक से फरार हो गया था. घटना 24फरवरी की है. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने रमेश की निशानदेही पर घटना के 12 घंटे के भीतर कालिया प्रधान को भी पकड़ लिया, जो ग्राम पूरबकोट, थाना कोराई, जिला जाजपुर ओड़िसा का रहने वाला है. यह घटना ग्राम बेंदा बहरागोड़ा निवासी संदीप मन्ना के साथ घटी थी, जब वह बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 3.50 लाख निकासी कर निकले थे. उन रुपयों में 1.30 हजार अपने दोस्त को देकर केवाल स्थित मेडिकल दुकान के पास पहुंचे थे. शनिवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. थाना में इलाके के सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार ने बताया कि ओड़िसा के दोनों ही शातिर बदमाश हैं. छिनतई करना इनका मुख्य पेशा है. ओड़िसा के विभिन्न थाना में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इनसे डिक्की से चोरी किये गए नगद रूपये और एक बाइक बरामद की गई है.छापामारी दल में थाना प्रभाती संतन कुमार, अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार, एसआई आनंद पंडित, एएसआई ओम शरण, अब्दुल रहीम खान एवं थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version