Jamshedpur.
जमशेदपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोर लगातार आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. वहीं पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है.
ताजा घटना कदमा थाना क्षेत्र का है. जहां अनिल सूर पथ स्थित ग्रीन पार्क के एक घर से बीती रात चोरों ने पूरे मकान के कमरों में हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी गौतम डे बाहर गए हुए थे. घर पर केयरटेकर रहता था. बीती रात जब केयरटेकर सोने पहुंचा तो देखा घर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है, जिसकी सूचना गृह स्वामी को देते हुए पुलिस को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 20 लाख रुपए से अधिक के गहने व नकदी की चोरी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.