फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के सीटू तालाब के पास छापेमारी कर पुलिस ने 39 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी बिरसानगर जोन नंबर 5 के निवासी रोहित कुमार मुर्मू और विशाल यादव उर्फ दारोगा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सोने का दो लाकेट, दो एटीएम कार्ड और 300 रुपये बरामद किए गए है.गिरफ्तार आरोपितों में बिरसानगर जोन नंबर 5 के निवासी रोहित कुमार मुर्मू और विशाल यादव उर्फ दारोगा है.
वृद्ध महिला से भी की थी छिनतई
आरोपितों के खिलाफ टेल्को थाना में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने और चोरी का सामान रखने की प्राथमिकी दारोगा शशिकांत कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है. आरोपियों ने टेल्को कालोनी एन टाइप में एक वृद्धा से सोने की ज्यूतिया की छिनतई 4 अप्रैल को की थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लोहा कारोबारी पर दूबे ने की फायरिंग
उलीडीह में लोहा कारोबारी उमेश चन्द्र जयसवाल से रोड नम्बर 4 निवासी रुपेश दूबे व तीन साथियो ने रंगदारी की मांग की ना देने पर फायरिंग की है. घटना के बाद सभी भागने में सफल रहे. पुलिस मौके पर पहुंची व खोखा बरामद किया है.
यह घटना 8 अप्रैल शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, जयसवाल रोड नम्बर 4 उलीडीह में अराध्या इन्टरप्राईजेज के नाम से लोहा का कारोबार करते है. जिनसे लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. सभी बदमाश मोटरसाईकिल से पहुंचे थे. जांच में यह बात समाने आयी है कि रंगदार रुपेश पहले दूकान पर जयसवाल के पास काम करता था. तीन साल पहले काम छोड़ दिया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.