फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर पुलिस की सक्रियता के बीच एक बार फिर अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. जहां बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आधे घंटे के ही अंतराल पर दो महिलाओं से छिनतई की घटना हुई. पहली घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मणि मेला मैदान के पास की है. जहां कॉन्ट्रैक्टर एरिया निवासी प्रिया दास से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली. घटना के वक्त प्रिया देर शाम 7 बजे मणि मेला के पास टहल रही थी. इसी दौरान काफी समय से पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से पर्स की छिनतई कर ली. पर्स में 800 रुपए नकद और कुछ कागजात थे. घटना में प्रिया के हाथ में चोट भी आई.
वहीं दूसरी घटना बिष्टुपुर के हुंडई शोरूम के पास की है. जहां जुगसलाई निवासी श्वेता दुबे से छिनतई की गई. श्वेता एचडीएफसी बैंक के लोन डिपार्टमेंट में काम करती है. वह अपना काम खत्म कर घर वापस जा रही थी. तभी पीछे से बाइक सवार ने पर्स की छिनतई कर ली. पर्स में एक मोबाइल, एचडीएफसी बैंक का आईडी कार्ड और कलेक्शन के 22 हजार रुपए थे.