फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी में एक युवती से यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं बागबेड़ा में भीदो अलग अलग मामलों में महिलाओं के साथ हिंसा की घटनायें सामने आई हैं. नीचे पढ़ें पूरी खबर…
सोनारी में युवती को शादी का झांसा देकर पांच दिन तक किया गलत
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक की पहचान बच्चा सिंह बस्ती निवासी विक्की साहू के रूप में हुई है. पीड़िता भी उसी बस्ती की रहने वाली है और दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे.
पीड़िता के अनुसार, 12 जुलाई को विक्की उसे बहला-फुसलाकर सोनारी क्षेत्र स्थित अपने किराए के मकान में ले गया. वहां विक्की ने शादी का वादा कर युवती के साथ लगातार पांच दिनों तक शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी की बात पर जोर दिया, तो विक्की ने मना कर दिया और उससे दूरी बना ली. इससे आहत होकर युवती ने सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है और अन्य कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
बागबेड़ा में दो अलग अलग महिलाओं ने दर्ज कराई यह प्राथमिकी
इधर, बागबेड़ा थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ हिंसा की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना सोमाय झोपड़ी की रहने वाली इंदुमति लोहार की है, जिन्होंने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है. इंदुमति लोहार की शादी 17 नवंबर 2017 को प्रसाद लोहार से हुई थी.
पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर ताने देते थे और समय के साथ मानसिक प्रताड़ना शारीरिक हिंसा में बदल गई. हाल ही में उसे बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया गया. इंदुमति की शिकायत पर पुलिस ने प्रसाद लोहार, उसके पिता महावीर लोहार, किसनो लोहार और मालो लोहार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दूसरी घटना सिद्धू मैदान की है, जहां वंदना भारती नामक महिला ने मोहल्ले के हरिनाथ गोस्वामी, प्रभावती देवी और रूबी देवी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
वंदना ने बताया कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाता है और आए दिन धमकाया जाता है. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने इलाके में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.