फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-33 पर बेलाजुड़ी गांव के पास दंपत्ति से स्कूटी और नकदी की लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान बेलाजुड़ी के हिराचुनी गांव निवासी मेघनाथ सिंह और उसके साथी जितेंद्र नाथ सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. घटना 26 अक्टूबर रात की है. जानकारी के अनुसार मुसाबनी निवासी अजीत जेना अपनी पत्नी के साथ शहर से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे बेलाजुड़ी स्थित काली मंदिर के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोक लिया. दोनों अपराधियों ने दंपति के साथ मारपीट करते हुए पैसों की मांग की. विरोध करने पर उन्होंने जबरन 4500 रुपये नकद और स्कूटी लूट लिए.

घटना के बाद पीड़ित अजीत जेना ने तुरंत पुलिस से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की. तकनीकी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. दोनों अपराधियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version