फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिलाओं के एक बड़े गिरोह का बिष्टुपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 महिलाओं को हिरासत में लिया है। सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ये महिलाएं सोमवार को ही ट्रेन से जमशेदपुर पहुंची थीं और जुगसलाई के एक होटल में ठहरी हुई थीं। वहीं से ये अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर भीड़ में पर्स, मोबाइल और चेन चोरी करती थीं।
मामला तब सामने आया जब मंगलवार सुबह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में कुछ महिलाओं को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया। इसी आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और जुगसलाई स्थित होटल में दबिश दी, जहां सभी 26 महिलाएं ठहरी हुई थीं।
पुलिस ने मौके से चोरी के कई सामान भी बरामद किए हैं। सभी महिलाओं को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजनों के दौरान शहरों में पहुंचकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।