फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पटमदा के अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो ने शनिवार को कमलपुर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। काश्मार गांव के पास शनिवार दोपहर अंचलाधिकारी ने गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कमलपुर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि कुछ देर बाद अवैध लकड़ियों से लदा एक अन्य ट्रैक्टर को जब्त करते हुए वन विभाग के हवाले कर दिया। इससे क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कमलपुर थाना में ट्रैक्टर मालिक नाजीबुल अंसारी के खिलाफ पत्थरों के अवैध परिवहन करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एनएच किनारे गड्ढे में जा घुसा ट्रेलर
एमजीएम थाना अंतर्गत बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास शनिवार को एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा घुसा। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक ने बताया कि ट्रेलर जमशेदपुर से कोलकाता जा रहा था। इस दौरान बेलाजुड़ी के पास एक ट्रक ओवरटेक करने लगा। जिसके कारण ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुसा। वहीं, हादसे के बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
गोलमुरी में महिला से चेन छिनतई
गोलमुरी थाना अंतर्गत सिरिस रोड में मेहरबाई टाटा मेमोरियर अस्पताल की नर्स दुर्गा डे से बाइक सवार युवकों ने गले से चेन की छिनतई कर ली। घटना शुक्रवार देर शाम की है। इस संबंध में दुर्गा डे ने गोलमुरी थाना में बाइक सवार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया कि वह काम खत्म कर अपने घर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। इधर, शिकायत के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है।
सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत
सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलडीह में शुक्रवार शाम हुए एक सड़क दुर्घटना में बागबेड़ा मतलाडीह निवासी शंकर तियू की शनिवार सुबह एमजीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई. शंकर शुक्रवार शाम अपने भाई विशाल तियू को छोड़कर वापस लौट रहा था. लौटने के क्रम में हल्की बारिश हो रही थी तभी तिरुलडीह थाना क्षेत्र के गोल चक्कर के पास बाइक अनियंत्रित होकर गोलगप्पे के ठेले में जा घुसी जिससे शंकर के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी. आनन फानन में राहगीरों द्वारा उसे एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शनिवार सुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.