जमशेदपुर।


टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार राधिकानगर की रहने वाली एक सात साल की बच्ची का युवक ने अपहरण कर लिया. यह तो संजोग था की बच्ची मौका पाकर युवक के चंगुल से भाग निकली और बच गई. घर पहुंचकर उसने आप बीती घर वालों को बताई, जिसके बाद युवक की खोजबीन में बस्तीवासी जुट गए. जिस प्रकार बच्ची को युवक अपहरण कर रहा है उससे साफ माना जा रहा है कि वह उसके साथ गलत करना चाहता था. इस बाबत बच्ची के पिता ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक सामुदायिक विकास मैदान के नज़दीक शिव पथ में ट्युशन जा रही नाबालिग बच्ची का अपहरण युवक ने दोपहर तीन बजे कर लिया था. इस दौरान युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत भी की. आरोपी युवक को स्ट्रीट डॉग्स ने घेरा, जिसके बाद मौके का लाभ लेकर आरोपी के चंगुल से बच्ची भाग निकली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी युवक की पहचान टेल्को के बारीनगर निवासी अज्जू के रूप में हुई है. बच्ची के पिताजी ने टेल्को थाना में लिखित शिकायत दी है. टेल्को थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस जांच में जुट गई है. युवक को बस्ती के लोगों ने पकड़ने के लिए बारीनगर तक पीछा किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया.