डेली लॉटरी के धंधे के कारण होती है चोरी — विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

जिस तरह चोरी की घटनाएं घट रही है. उसे देखते हुए यह कतई कहना गलत नहीं होगा कि जमशेदपुर में पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं. सोमवार को उलीडीह में चोरों ने घर में लाखों की चोरी की थी. मंगलवार को भी चोरों ने अपनी करामात एक रोज कमाने खाने वाले पर दिखाई। मानगो गुरुद्वारा रोड के रहने वाले ललन यादव दूध का कारोबार करते हैं। अपनी साइकिल में कुल पांच केन में दुध भर कर ललन यादव दूध घूम कर बेचा करते हैं।

इसी क्रम में ललन यादव दूध देने मानगो बाजार के अंदर बने दो मंजिली मकान में प्रतिदिन की तरह नीचे केन सहित साईकिल खड़ाकर दूध की सप्लाई करने गए थे। मात्र तीन मिनट के बाद ललन यादव ऊपर तल्ले से दूध देकर नीचे उतरे तो नीचे खड़ी उनकी साइकिल केन सहित गायब थी। ललन यादव ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास को दिया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भाजपा नेता विकास सिंह ने ललन यादव से मुलाकात कर मामले की जानकारी लेकर स्थानीय उलीडीह थाने में घटना की जानकारी दिया। जिस स्थान से दूध और केन के साथ साइकिल की चोरी हुई है। वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। विकास सिंह ने कहा कि प्रशासन अगर कैमरे को खंगाल कर सही तरीके से जांच पड़ताल करेगी तो ललन यादव का छीना हुआ रोजगार वापस आ जाएगा।

मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास ने बताया जगह से साइकिल की चोरी हुई है वहां से मात्र बीस मीटर की दूरी पर खुलेआम डेली लाटरी का कारोबार चलता है। डेली लॉटरी में दाव लगाने वाले लोगों ने ही इस कारनामे को अंजाम दिया होगा। विकास सिंह ने कहा कि डेली लाटरी का कारोबार स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लेकर चलाया जाता है, जिसके चलते कारोबार करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ रहता है और हर चौक चौराहे में यह धंधा फलता फूलता रहता है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version