फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिरनगर रोड नंबर 10 निवासी मो. सरफराज के घर शुक्रवार सुबह तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. हालांकि समय रहते तीनों महिलाओं को पकड़ लिया गया. घटना की सूचना 100 डायल पर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिलाओं को पकड़कर थाना ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. सरफराज एचडीएफसी बैंक कर्मचारी है. सरफराज ने पुलिस को बताया कि वह सुबह किसी काम से बाहर गए थे. इसी बीच तीन दो महिला घर से बाहर खड़ी थी और एक महिला चोरी करने के उद्देश्य से घर के अंदर घुसी थी. हालांकि समय रहते तीनों को पकड़ लिया गया.
क्षेत्र में घूमकर गुजारा करती है तीनों महिला
इधर, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 100 डायल पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन महिला को पकड़कर थाना ले आई. पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग साकची चौक में रहती है और अलग-अलग क्षेत्र में घूमकर गुजारा करती है. महिलाओं का कहना है कि वे लोग भीख मांगने के लिए घर से अंदर घुसी थी. वहीं सरफराज ने भी कोई भी सामान चोरी होने से इंकार किया है और किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है. जिस कारण सभी महिलाओं को छोड़ दिया जाएगा.