फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी में शर्मा फर्नीचर शो रुम और बिरसानगर में कोचिंग सेंटर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी जे राहुल और राहुल कुमार सिंह शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, चार गोली और एक चोरी की बाइक बरामद की है जिसे घटना में इस्तेमाल किया गया था. गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ अजय और बन्ना गुप्ता की जीत तय : तिवारी
होटवार जेल से चल रहा गैंग
जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीश ने बताया कि 9 सितंबर को बिरसानगर के एचबीसीएसआई कोचिंग सेंटर और 13 अक्टूबर को गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर के बाहर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि होटवार जेल में बंद हीरे हत्याकांड में सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा और उपेंद्र सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता सोनु सिंह ने घटना की साजिश रची थी. दोनों मिलकर जेल से ही गैंग चला रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह जेल में बंद सोनु सिंह का भाई है. राहुल सिंह ही सोनु तक मोबाइल और सिम पहुंचाने का काम करता था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर 6 जनवरी को टेल्को से निकलेगा भव्य नगर कीर्तन
नयन सिंह के नाम से मांगता था रंगदारी
जेल में बंद सोनु सिंह कारोबारियों को फोन कर नयन सिंह के नाम से रंगदारी मांगता था. नयन सिंह एक काल्पनिक किरदार है जिसका नाम रंगदारी के लिए इस्तेमाल किया जाता था. रंगदारी नहीं देने पर ही गोलमुरी और बिरसानगर में फायरिंग की गई थी. सिटी एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक को 16 अगस्त को साकची संजय मार्केट के पास से चोरी किया गया था. वहीं दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.