फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी सुधीर दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह सोशल मीडिया में लाइव आकर धमकी देता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में सुधीर दुबे कहता है कि “मारब टाटा में ए गो बढ़िया मारब” और दू चार गो गांवे मारब.
हालांकि वीडियो में वह किसे मारने की बात कह रहा है यह उसने स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है. बता दे कि सुधीर दुबे के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या समेत आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज हैं. खैर, इस वीडियो के सामने आने के बाद जमशेदपुर शहर में फिर एक बार गैंगवार उभरने की उम्मीद तय मानी जा रही है?
