फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन आरएएफ परिसर में शनिवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 86वां स्थापना दिवस मनाया गया. 27 जुलाई 1939 को के०रि०पु०बल की स्थापना की गयी थी. पहले इसका नाम Crown Representative Police था. आजादी के बाद बदल कर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) कर दिया गया है. इस पावन अवसर पर द्वितीय कमांडिंग अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सचिदानन्द मिश्र व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आदित्यपुर पुलिस ने दो अपराधिक मामलों में पांच आरपोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शहीदों के बलिदान व पराक्रम को श्रद्धांजलि
सुबह 9.30 बजे शहीदों के बलिदान व पराक्रम के सम्मान में उन्हें याद किया गया. पुष्पांजली अर्पित की गयी. 10 बजे क्याटर गार्ड पर मुख्य अतिथि के द्वारा सलामी ली गई. बल के महत्व, इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया गया. बल के जवानों को के०रि०पु०बल के गरिमा को बनाए रखने के लिए लगा प्लांटेदार आशाव का आयोजन पराक्रम की पराकाष्ठा तक देश सेवा के लिए बताया. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इतिहास कार्य व विभिन्न आयाम तथा बल के बारे में जानकारीयां दी गयी. शाम को अंतर कम्पनी किकेट का मैच रखा गया और विजेता को ट्राफी और उपहार देकर हौसला बढ़ाया गया.