फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला साकची निवासी एक व्यक्ति के साथ घटित हुआ। जहां ठगों ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 9.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक विज्ञापन से हुई शुरुआत

पीड़ित ने बताया कि सितंबर में उन्होंने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन के जरिए संपर्क करने पर ठगों ने उन्हें एक लिंक भेजकर “मोटो रॉक” नामक ऐप डाउनलोड करवाया। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ठगों ने उनसे 4.50 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

अतिरिक्त फीस और इनकम टैक्स के नाम पर ठगी

शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था। पीड़ित ने ऐप पर शेयर ट्रेडिंग भी की। जब उन्होंने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने अलग-अलग बहानों से कई बार में चार लाख रुपये और वसूले। बाद में इनकम टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे गए, जिससे पीड़ित को शक हुआ। जब उन्होंने ठगों पर दबाव बनाया, तो ठगों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version