फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

करोड़पति बनने की चाहत में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सुखिया रोड 10 नंबर बस्ती निवासी संध्या सैनी ने अपने मेहनत की कमाई से जमा एक लाख रुपये गंवा दिए. यह ठगी पिछले एक सप्ताह के दौरान मोबाइल कॉल के जरिए हुई. ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़िता संध्या सैनी ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को उनके पास एक अज्ञात नंबर (9162029806) से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को किसी फाइनेंशियल कंसल्टेंसी कंपनी से जुड़ा बताया और दावा किया कि वह एक लाख रुपये को कुछ ही दिनों में एक करोड़ में बदल सकता है.

बड़ी रकम का लालच और बातचीत के ढंग से प्रभावित होकर संध्या उसके झांसे में आ गईं. फोन करने वाले व्यक्ति ने बड़ी चतुराई से पहले संध्या का विश्वास जीता. लगातार आठ दिनों तक संध्या से बातचीत की जाती रही. बातचीत के दौरान संध्या को यह यकीन दिलाया गया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और कुछ ही दिनों में उन्हें मोटा मुनाफा मिलेगा.

इस दौरान आरोपी ने कई बार में उनसे पूरे एक लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए 17 जुलाई की सुबह तक संध्या को आरोपी से कॉल आते रहे, लेकिन जब संध्या ने मुनाफे या पैसे की अदायगी की बात की, तो सामने वाले व्यक्ति ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया. यही नहीं, दोपहर तक उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया.

तब जाकर संध्या को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है. आनन-फानन में उन्होंने सिदगोड़ा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी मोबाइल धारक को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है और बैंक ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया जा रहा है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version