फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में साइबर अपराध थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक संगठित साइबर ठगी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल भकत (22 वर्ष), ग्राम छोटा गोविंदपुर, थाना परसुडीह तथा उत्तम भकत (21 वर्ष), ग्राम काला पाथर, थाना जादूगोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह का तरीका सुनियोजित था। आरोपी गांव-गांव जाकर लोगों से बैंक खाते खुलवाते और उन्हें गिरोह के अन्य सदस्यों को बेच देते। इसके बाद उन्हीं खातों के जरिए ठगी का खेल खेला जाता था। गिरोह टेलीग्राम एप और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को जाल में फंसाता और लाखों की ठगी करता।गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों महावीर भकत, मलय भकत, प्रीतिश राज, मनातोश भकत, उज्ज्वल प्रामाणिक और अमित भकत के साथ मिलकर ठगी करते हैं।
ठगी से हुई कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा उन्हें मिलता था, जिसमें से वे 5 प्रतिशत उन लोगों को देते थे जिनसे खाते खुलवाए जाते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर कुल 13 मामले दर्ज हैं। छापामारी में पुलिस ने आरोपियों से रेडमी और ओप्पो कंपनी के दो स्मार्ट मोबाइल फोन तथा जियो कंपनी के तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार (पु.नि.), अंजनी कुमार (पु.नि.), अनुज कुमार (पु.अ.नि.) और सशस्त्र बल शामिल थे। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।