फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के गुडरूबासा इलाके से चोरी हुई स्कूटी को पुलिस ने सफलतापूर्वक रांची से बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हैप्पी निश्चय तिर्की के रूप में हुई है, जो रांची के कोकर सरहुल नगर टुंकी टोली का निवासी है।
मामला 5 अप्रैल का है, जब शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित विजय पथ से अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी चोरी कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सुराग जुटाए। जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की गई स्कूटी रांची में रखी गई है।
सूचना की पुष्टि के बाद उलीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम रांची पहुंची और छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपी हैप्पी निश्चय तिर्की को भी गिरफ्तार किया गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस चोरी में और कौन-कौन शामिल थे तथा उसने पहले कहीं और भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं। फिलहाल आरोपी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।