फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एमजीएम थाना अंतर्गत मिनी पंजाब इलाके में शनिवार को ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने थाना का घेराव किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि चोला मंगलम और हिंदुजा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी जब्तगी की कार्रवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक चालक को रोककर किश्त का पैसा मांगा। पैसे नहीं मिलने पर विवाद बढ़ा और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।
सूचना मिलने पर ट्रक एसोसिएशन के सदस्य एमजीएम थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी से जुड़े लोगों को थाने ले आई। इसके बाद ट्रक एसोसिएशन के सदस्य भी थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराने की मांग की। लेकिन एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के कंपनी के लोगों को छोड़ दिया।
ट्रक एसोसिएशन के नेताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फाइनेंस कंपनियों को थाना स्तर पर संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रक चालकों से दबाव बनाकर किश्त वसूली की जाती है, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। इस तरह की जबरन वसूली से ट्रक मालिक और चालक लगातार परेशान रहते हैं।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन फाइनेंस कंपनियों के एजेंट जबरन वसूली करते हैं और विरोध करने पर दबंगई दिखाते हैं।
इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि वह इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे, ताकि ट्रक चालकों और मालिकों को राहत मिल सके।
