फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ईसीसी फ्लैट निवासी प्रियजीत चटर्जी साइबर क्राइम का शिकार हो गए. साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 50 हजार की साइबर ठगी कर ली. इसको लेकर प्रियजीत ने कदमा थाना में मोबाइल नंबर 9586462722 के धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रियजीत ने बताया कि उनका खाता एसबीआई बैंक में है. 26 अप्रैल को उन्हें एक नंबर से मैसेज आया जिसमें बताया गया कि खाते में केवाईसी नहीं है. केवाईसी नहीं करवाने पर खाते से लेनदेन की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा.
प्रियजीत ने बताया कि मैसेज में केवाईसी के लिए एक लिंक दिया गया था. लिंक पर क्लिक करने पर एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी भारी जिसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आया. ओटीपी डालते ही खाते से 50 हजार रुपये कट गए. इधर, कदमा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.