फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झालसा रांची के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा और डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरिच अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर डालसा के बड़ा बाबू संजय कुमार, रवि मुर्मू, आदेश पाल दिनेश साधू, लीगल डिफेंस कौंसिल के सदस्य गण, पैनल लॉयर्स, पीएलसी सहित अन्य उपस्थित थे।

विदित हो कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को कानूनी जानकारी एवं केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराना है, ताकि वंचित व जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।

वहीं डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय कैम्पस से प्रभातफेरी भी निकाली गई , जो एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर से होते हुए भुइंयाडीह दुर्गा पूजा मैदान के समीप से वापस लौटकर पुनः कोर्ट कैम्पस में आकर समाप्त हुई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version