जमशेदपुर.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशमेश नौजवान सभा की ओर श्री अर्जन देव जी महाराज का शहादत दिवस बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाया गया. ये संस्था करीब 55 वर्षों से गुरु महाराज के शहादत दिवस के उपलक्ष में आयोजन करती आ रही है. मंगलवार सुबह 11 बजे आनंद साहेब का पाठ कर अरदास की गई, जिसमें चना प्रसाद और शीतल जल को भोग लगाया गया. इसके उपरांत संगत की बीच वितरण किया गया. कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए, जिसमें शामिल जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, गुरुदयाल सिंह, राजा सिंह राजपूत, गुरदीप सिंह काका, तरसेम सिंह, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह बिल्ला, अमरीक सिंह निम्मा, मंजीत सिंह गिल, जसवंत सिंह आदि लोगो ने संगत के बीच प्रसाद वितरण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के कुलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह बबलू, सविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, जिंदर सिंह, जसबीर सिंह, गुलशन आदि लोगो की मुख्य भूमिका रही.