फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डेट (ड्रामेटिक एसोसिएशन ऑफ टाटा इम्प्लाइज/ DATE) के द्वारा असगर वजाहत द्वारा लिखित नाटक ‘जिस लाहौर नही वेख्या वो जन्मया नई’ का सफल मंचन किया गया. जिसका निर्देशन अनुज प्रसाद ने किया. उपरोक्त नाटक ने हिमाचल प्रदेश के शिमला एवं सोलन में नाटक के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता के झंडे गाड़ दिए. 29 प्रांतों की 32 टीमों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें ‘उपरोक्त नाटक को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सभी कलाकारों को सम्मानित करने के लिये जी टाउन क्लब के जश्न सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अमेरिका से पधारी मुख्य अतिथि डेट की अध्यक्ष रेणुका सिंह, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष डॉ प्रसेनजित तिवारी, समाजसेवी विजय सिंह राणा, शिक्षाविद जूही समर्पिता, वरिष्ठ रंगकर्मी हरि मित्तल, निजाम खान ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. सभी कलाकारों ने अपने अपने अनुभव साझा किए एवं जमशेदपुर में पुनः रंगमंच को बल प्रदान करने का संकल्प लिया.
रेणुका सिंह ने डेट के महासचिव एवं निर्देशक अनुज प्रसाद की भूमिका की भूरी भूरी प्रशंसा की. हरी मित्तल ने पुरस्कृत कलाकारों को सावधान किया कि पुरस्कार पा कर अंहकार में न डूबें. निजाम सर ने कलाकारों के मेहनत को सराहा। डॉ प्रसेनजित तिवारी ने टीम को पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की. प्रतियोगिता में माई की भूमिका निभाने वाली डॉ रागिणी भूषण को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. अन्य कलाकारों में विक्की, शमीम, सतनाम, मयंक को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिये सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. स्वरूचि भोज के पश्चात वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय गोविंद शरण को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम समाप्त हुआ.