फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में डी बी एम एस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के कल्चरल क्लब ने सावन के त्यौहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हुए अपने सातवें वार्षिक सवांनजा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया. सावन का महीना हरियाली, ताजगी, तेज बारिश और मस्ती से भरा होता है. डीबीएमएस कॉलेज आफ एजुकेशन में भी इसी तरह का एक मजेदार कार्यक्रम आज आयोजित किया.
इन्होंने दीप जलाकर किया कार्यक्रम का उदघाटन
कार्यक्रम में मेहंदी रचना, सात्विक भोजन, पुष्प श्रृंगार, केश सज्जा, सावन सम्राज्ञी, सावन सम्राट, नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीबीएमएस समाज की पदाधिकारी अर्चना रमेश, सुभा राघवन, चित्रा मैम, कॉलेज की सचिव प्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप एवं उप प्राचार्या मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा कजरी गीत की प्रस्तुति से हुई, जिससे वातावरण को काफी मनमोहक बना दिया. छात्रों ने उत्साह और रचनात्मकता के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक उपहार एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ.
ये प्रतिभागी बने विजेता
निर्णायक मंडली ने केश सज्जा में प्रथम पुरस्कार रितु लकड़ा एवं विनीता कुमारी, सात्विक भोजन में प्रथम पुरस्कार प्रियंका कुमारी एवं अंतरा सरकार, मेंहदी रचना में प्रथम पुरस्कार ज्योति कुमारी को दिया गया.
सावन सम्राट आयुष परासर, सावन साम्राज्ञी मुस्कान कुमारी, फैशन दिवा सिद्धि जालान, फैशन प्रभुत्व रोहित पोद्दार, मिस्टर तेजस विशाल कुमार, मिसेस तेजस्विनी तृषा सरकार को दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन स्पृहा एवं संभावी पुकार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अनुप्रिया झा ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शैक्षणिक गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे.