- महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता पर गहन चर्चा और जागरूकता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पुस्तकालय द्वारा आयोजित “भारतीय समाज में महिलाओं की भूमिका” पर इंटरएक्टिव लाइब्रेरी टॉक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका को समझना और इस विषय पर गहराई से चर्चा करना था. कार्यक्रम में जागृति सिंह, शौमिनी दास, तृषा सरकार, रीमा रॉय, सृष्टि कुमारी और रवि शंकर पांडे जैसे श्रेष्ठ वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए. निर्णायक मंडल में डॉ. जूही समर्पिता एवं डॉ. मोनिका उप्पल ने प्रभावशाली प्रतिक्रिया और सुझाव दिए.
इसे भी पढ़ें : Sindri : एटीएम की कमी से जनता और व्यापारियों को हो रही भारी परेशानी
कार्यक्रम में बी. चंद्रशेखर (अध्यक्ष), श्रीप्रिया धर्मराजन (सचिव) एवं सुधा दिलीप (संयुक्त सचिव) की उपस्थिति रही जिन्होंने श्रेष्ठ वक्ताओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. काजल महतो और एंजेल मुंडा ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई. सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने छात्रों में जागरूकता और आलोचनात्मक सोच बढ़ाने के लिए भविष्य में ऐसे और सत्र आयोजित करने का सुझाव दिया. इस सत्र ने लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर गहन विचार-विमर्श को बढ़ावा दिया.