फतेह लाइव, रिपोर्टर

डीबीएमएस कॉलेज में समोवार को बसंत पंचमी के अवसर पर माँ वीणावादनी की पूजा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित की गई. इस मौके पर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं पीले परिधानों में उपस्थित हुए, जो इस धार्मिक पर्व की विशेषता थी. कॉलेज के प्रांगण में वृहद सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने देवी माँ का आह्वान श्लोक और सुंदर सरस्वती वंदना से किया. पूजा के दौरान सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन और श्रीमती अंजली गणेशन ने तमिल में सरस्वती की आराधना की. कार्यक्रम का संचालन अंतरा ने किया, और अमृता चौधरी, संगीत शिक्षिका के निर्देशन में छात्रों ने उत्साह के साथ सरस्वती वंदना गाई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी पार्टी की बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के शिक्षा मुद्दे पर चर्चा

इसके बाद पुजारी द्वारा विधि विधान से देवी माँ का अभिषेक दूध, दही, जल और नारियल पानी से किया गया और फूलों से अर्चना की गई. पूजा लगभग दो घंटे तक चली, जिसमें कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर, डीबीएमएस के ट्रस्टी शिव शंकर सिंह, गर्वनिंग बॉडी के सेक्रेटरी सतीश, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, पद्मा शिवा, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता और उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित अन्य लोग भी शामिल हुए. सभी ने मिलकर माँ सरस्वती की पूजा की. पुजा के बाद, 5000 से अधिक चूड़ियों से सरस्वती माँ के मंदिर का श्रृंगार किया गया. इस कार्य में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नवीन कोर्ट परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की पूजा अर्चना

डेविड रिचर्ड, अमीषा, स्वीटी पूजा ने चूड़ियों को बांधकर माँ सरस्वती का सिंहासन तैयार किया. इस पूजा का आयोजन विद्यार्थियों में उल्लास और प्रेरणा का स्रोत बना. छात्राओं ने बताया कि माँ सरस्वती की पूजा से उन्हें एक नया उत्साह मिलता है और मौसम में बदलाव की शुरुआत होती है. कार्यक्रम में अर्पिता चक्रवर्ती, त्रिशा, इशिका, तनुश्री ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. वहीं रवि, वर्षा, नेहा पटेल, बेबी, प्रियंका कुमारी ने श्लोक की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का समापन भोग वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version