फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला उप चुनाव के दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला आईटी प्रभारी मनी मोहंती अचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंसे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा राजनीतिक द्वेषवश आचार संहिता उल्लंघन के एक झूठे और निराधार मामले में फँसाए जाने का आरोप भाजपा ने लगाया था.
इस प्रकरण में किसी भी प्रकार का तथ्यात्मक आधार न होने के बावजूद, विपक्ष ने चुनावी माहौल को प्रभावित करने के उद्देश्य से गलत धाराएँ लगवाईं. भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रारंभ से ही इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र बताया था और कहा था कि सत्य अंततः सामने आएगा.
बुधवार को इसी प्रकरण को लेकर मनी मोहंती स्वयं घाटशिला न्यायालय पहुँचे और विधि-सम्मत प्रक्रिया के तहत बेल प्राप्त की. कोर्ट में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि मामला राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से प्रेरित था जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं था.
यह घटना एक बार फिर यह प्रमाणित करती है कि भाजपा के कार्यकर्ता चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ हों, कानून एवं सत्य के मार्ग पर अडिग रहते हैं. विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और मनगढ़ंत आरोप अदालत में टिक नहीं सके. पूरी कानूनी प्रक्रिया और कोर्ट में पेशी के दौरान भाजयुमो जमशेदपुर महानगर जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान तथा भाजयुमो गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नवजोत सिंह सोहल
ने मनी मोहंती के साथ खड़े रहकर उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया. नेताओं ने कहा कि संगठन की यह एकजुटता और अनुशासन भाजपा परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है.
भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान कहा कि हम किसी भी झूठे आरोप से डरने वाले नहीं हैं. विपक्ष कितना भी दुष्प्रचार कर ले, सत्य हमेशा विजयी होता है. जनता सब देख रही है, और समय आने पर हर झूठ का जवाब अपने मत से देगी. मनी मोहंती ने कोर्ट से बाहर निकलते हुए पार्टी नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका संघर्ष सच और न्याय के लिए आगे भी जारी रहेगा.
अंत में, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने कहा यह स्पष्ट करना चाहती है कि संगठन हर उस कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा, जिसे विपक्ष द्वारा किसी भी प्रकार से राजनीतिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जाएगा.

