फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में डी बी एम एस कॉलेज के 2020-24 बैच के छात्रों को मंगलवार को विदाई दी गई. इस अवसर पर 2023 -25 बैच के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी. कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. प्रत्येक छात्र को पीपीटी के साथ उसकी विशेषता बताते हुए मंच पर आमंत्रित व किया गया.

DBMS कॉलेज के अध्यक्ष बी चंद्रशेखर ने छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए कहा. उन्होंने समय के साथ अपने चरित्र निर्माण करने की सलाह दी, ताकि भविष्य की पीढ़ी उन्हें अपना आदर्श माने.

कॉलेज का नाम करें रौशन : डॉ जूही

प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता ने छात्रों को हमेशा कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे जिन राहों से गुजरे अपने कदमों के निशान छोड़ते हुए चलें. श्रीप्रिया धर्मराजन सचिव डीबीएमएस ने मिस्टर डीबीएमएस का खिताब परविंदर और मिस डीबीएमएस का खिताब मणि माला महतो को दिया.

श्रेष्ठ परिधान के लिए लक्ष्मीकांत शर्मा और सृष्टि सलोनी को सुधा दिलीप संयुक्त सचिव ने दिया. साथ ही निस्तला शैलजा को टाॅप नाॅच तथा दीक्षा को सबकी दुलारी के विशिष्ट खिताब दिए गए.

छात्रों ने रूंधे गले से एक दूसरे को अलविदा कहा. उन्होंने दो साल कॉलेज में बिताए गए अनमोल पलों को जीवन के स्वर्णिम व श्रेष्ठ दिन बताया. इस कॉलेज में उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई की बल्कि सर्वांगीण विकास भी किया.

अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचाना और उसे बाहर लाने के अवसर का सदुपयोग किया. छात्रों ने डीबीएमएस कॉलेज के सभी शिक्षकों का दिल से आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर सभी शिक्षक गण के साथ ऑफिस स्टाफ और सभी कर्मचारी गण भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन तृतीय सत्र के नीतीश और पूजा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन निपुण ने दिया. प्रियंका, अंकुर, पम्मी नेहा, शिवांगी, सुमेधा, प्रभा, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version