फतेह लाइव, रिपोर्टर










रविवार को रोटरेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने आउटरिच कार्यक्रम के तहत सोनारी स्थित दीक्षा क्लॉथ बैंक में कपड़े दान किए. दीक्षा क्लॉथ बैंक एक सामाजिक संस्था है, जो जरूरतमंद लोगों को कपड़े बांटने का कार्य करती है. इस सामाजिक पहल के बाद, छात्रों ने आदर्श सेवा संस्थान पालना घर का दौरा किया. पालना घर में छात्रों को छोटे बच्चों से मिलने का मौका मिला, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की, राइम्स सुनी, उनके साथ खेला, गाने गाए और डांस भी किया. इसके अलावा, बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट और खिलौने भी बांटे. बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विज्ञान दिवस पर बीएड छात्रों ने डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के एटीएल लैब का किया दौरा
पालना घर के उद्देश्य और बच्चों के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की
इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका पामेला घोष दत्ता ने पालना घर के इनचार्ज और बच्चों की देखरेख करने वाली दीदियों से बात की. पालना घर के इनचार्ज ने छात्रों को बच्चों के दैनंदिन जीवन और पालना घर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले बच्चों के माता-पिता नहीं हैं और यह संस्था बच्चों की देखभाल करती है, ताकि उनके माता-पिता अपने कामकाज को अच्छे से कर सकें. छात्रों ने वहां के बच्चों की जरूरतों और समस्याओं के बारे में जाना. इसके साथ ही, कॉलेज की ओर से बच्चों के लिए दूध, कपड़े, बिस्किट, बॉर्नविटा जैसे सामान भेजे गए. यह दौरा कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल और रोटरेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.