फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोटरैक्ट क्लब ने कदमा और सोनारी के डीबीएमएस लिलिपुट स्कूल के वंचित छात्रों के लिए एक विशेष शो का आयोजन किया। उन्हें 28 अगस्त को मिलानी हॉल में चल रहे जादू के शो में ले जाया गया.

मॉडरेटर अंजलि गणेशन, अध्यक्ष आरटीआर हर्षा मोदी, सचिव आरटीआर काजल सिंह गहलौत और अन्य रोटरेक्टर आफरीन, सलोनी सिंह, दीक्षा, सृष्टि, शगुफ्ता, एस.देवी, परविंदर, पियाली, रेनू, अंजलि, असरिता, मनोज, अरसु सोरेन सहित इस शो के दौरान बीरेंद्र पांडे का सहयोग मौजूद था। कुल 125 छात्र थे, जिन्हें जलपान भी उपलब्ध कराया गया। छात्रों के लिए परिवहन का भी ध्यान रखा गया। बच्चों ने भरपूर आनंद लिया जो उनकी प्रसन्न मुस्कान और प्रसन्न चेहरों से स्पष्ट दिख रहा था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version