फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के डीबीएमएस कदमा की पूर्व प्रिंसिपल मीना बगली का निधन सोमवार को हो गया. 64 वर्षीय मीना बगली ब्रेस्ट कैंसर और बोन मैरो की बीमारी से ग्रसित थी और टाटा मेन अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार बिस्टुपुर पार्वती बर्निंग घाट में कर दिया गया.
सर्किट हाउस निवासी उनके पति फ्रमरोज बगली ने बताया कि घर में पारसी रीति रिवाज के अनुसार क्रिया संपन्न हो रही है. पत्नी के रिश्तेदार मुंबई एवं अन्य इलाकों से पहुंच रहे हैं और उठाला एवं प्रार्थना सभा पंजाबी आर्य समाज रीति रिवाज से संपन्न होगी. इस शिक्षाविद् के निधन पर डीबीएमएस के बी चंद्रशेखरन, प्रिंसिपल रजनी शेखर, हिलेरी डीसूजा सहित कई गण मान्य लोगों ने गहरा शोक जताया है.