फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारत निर्वाचन आयोग वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल को सम्मानित करेगा. इसके अलावे आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए झारखंड को बेस्ट परफॉरमरेंस स्टेट के पुरस्कार के लिए चुना है. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन नयी दिल्ली में झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. झारखंड के अलावा देश के दो अन्य राज्यों जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव पदाधिकारियों का चयन भी इस पुरस्कार के लिए किया गया है. आयोग ने इससे संबंधित सूचना राज्य सरकार को भेज दी है.
इसे भी पढ़ें : IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, इस विभाग में योगदान देने का निर्देश
देश के अन्य सात पदाधिकारी का हुआ चुनाव
आयोग ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी के अलावा देश के सात अन्य राज्यों के जिला पदाधिकारियों को भी सम्मान के लिए चुना है।जिन अन्य राज्यों के उपायुक्ता सह जिला चुनाव पदाधिकारियों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है, उसमें बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीप, जम्मू व कश्मीर, मणिपुर, कर्नाटक और ओडिशा शामिल हैं.