फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

परसुडीह के गैंताडीह ईलाके की रहनेवाली चंदू कुई (4) खेलने के दौरान 2 फरवरी से लापता हो गई थी. घटना के 4 दिनों बाद पुलिस ने शव को कीनूडीह गांव के एक कुंआ से बरामद किया है. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

3 फरवरी को दी गई थी थाने में सूचना

चंदू कुई के लापता होने की सूचना परिवार के लोगों ने 3 फरवरी को थाने पर जाकर दी थी. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया था.

कीनूडीह कैसे पहुंची थी बच्ची है जांच का विषय

आखिर 4 साल की बच्ची खेलते समय कीनूडीह गांव कैसे पहुंच गई थी इसकी जांच की मांग परिवार के लोग कर रहे हैं. वहीं घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने किसी तरह की आशंका भी व्यक्त नहीं की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

कोवाली से नाबालिग लड़की का अपहरण

उधर, कोवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला थाने में दर्ज किया है. मामले में आरोपी कोवाली पोड़ाडीहा टोला मटियाल निवासी राजेंद्र प्रधान को बनाया गया है. अपहरण की घटना 31 जनवरी की रात 8 बजे नाबालिग के घर घर की है.

एक-दूसरे के परिचित हैं दोनों

नाबालिग और राजेंद्र के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के परिचित हैं. मामला दर्ज होते ही पुलिस नाबालिग को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाए हुए है.

लोकेशन ट्रैक कर रही है पुलिस

घटना के बाद से ही मामले में टेक्निकल सेल का सहयोग लिया जा रहा है. लोकेशन भी दोनों का मिल रहा है, लेकिन बदल जाने से कुछ हाथ नहीं आ रहा है.

आरोपी शहर के बाहर करता है काम

आरोपी राजेंद्र प्रधान के बारे में बताया जा रहा है कि वह शहर के बाहर रहकर काम करता है. घटना 31 जनवरी की है, लेकिन परिवार के लोग मामले को लेकर 4 जनवरी को थाने पर पहुंचे थे. पुलिस को लग रहा है कि मामले में जल्द ही सफलता हाथ लग सकती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version