आंधी तूफान से घर गिर जाने से हुआ था नुकसान 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सामाजिक सेवा संघ के द्वारा धालभुमगढ़ चार चक्का पंचायत की एक विधवा महिला का आंधी तूफान से घर गिर जाने के कारण आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर उपायुक्त को गुरुवार को आवेदन दिया गया. विगत दिनों 11 मार्च को आंधी तूफान से उक्त महिला का घर गिर गया था. विगत कुछ दिनों से वह महिला घर से बेघर है और पेड़ की छांव के नीचे रह रही है.

घर गिर जाने की लिखित जानकारी धालभुमगढ़ सीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गई है, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं होने पर आज सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधि द्वारा उपायुक्त को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की गई.

प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामन्त, झारखंड आंदोलनकारी नेता सपन करवा, समाजसेवी राजा कालिंदी, तपन महतो, सौरव दास, रामदास मुर्मू, शिवलाल लोहरा, बहादुर शर्मा, छोटे सरदार, प्रहलाद लोहरा आदि मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version