फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बागबेड़ा, किताडीह, परसुडीह, छोटा गोविंदपुर और घोड़ा बांधा मौजा के सभी पंचायतों ने इन क्षेत्रों को नगर पंचायत या शहरी निकाय क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है. इन पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने इस संदर्भ में एक मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा ने गरीबों को सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने की उठाई मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
ग्राम प्रधानों का कहना है कि ये क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लोगों का आवास है और यहां पंचायती व्यवस्था के तहत उनके अधिकारों की रक्षा होती है. अगर इन्हें शहरी निकाय क्षेत्र में शामिल किया जाता है, तो इससे यहां के लोगों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा, जो उनके लिए वहन करना संभव नहीं होगा. इसके अलावा, ग्राम सभा के अधिकारों का भी हनन होगा. इसलिए, इन क्षेत्रों को शहरी निकाय सूची से बाहर किया जाना चाहिए.