करनदीप सिंह ने डीसी को किया ट्वीट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को महानंद बस्ती के आस्तिक प्रमणिक के दोनों पुत्र को ब्लड कैंसर की सूचना मिलते ही समाजसेवी करनदीप सिंह परिजन से जानकारी लेने घर पहुंचे, तो परिजन ने बताया की पिछले दोनों ही आस्तिक प्रमाणिक अपने दोनों पुत्र का इलाज सीएमसी वेल्लोर में करा रहे हैं। साथ ही परिजन ने बताया की आस्तिक प्रमाणिक एक मजदूर है उनका कहना है की मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज करवाने की मांग की है।
उन्होंने सरकार से सहायता प्रदान की मांग की है ताकि वे अपने बच्चों की जान बचा सके।
वहीं समाजसेवी करनदीप सिंह को आस्तिक प्रमाणिक की मां आशा लोटा प्रमाणिक ने जानकारी दी है। साथ ही करनदीप सिंह ने डीसी को ट्वीट कर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज करवाने की मांग की है। आशा है कि इस विषय में जल्द संज्ञान लिया जाएगा।