• जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, कारवाई की उठाई मांग

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर के गोविंदपुर में अन्ना चौक से लेकर साउथ गेट तक सड़कों के किनारे बड़ी-बड़ी वाहनों के खड़े होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में छह प्रमुख मांगों का उल्लेख किया गया, जिसमें सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी बड़ी वाहनों पर रोक लगाने की बात की गई है. इसके अलावा वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा करने, नुवको सीमेंट प्लांट द्वारा सड़क पर फैल रहे डस्ट को साफ करने, और टाटा मोटर्स, नुवको व टाटा पावर से सड़क पर उचित लाइटिंग व्यवस्था करने की भी मांग की गई.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड में 18 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज, 19-20 फरवरी को हो सकती है बारिश

जनहित में कार्य करने की मांग, नए बाईपास निर्माण की भी रखी गई बात

इसके अलावा, अन्ना चौक से थीम पार्क होते हुए हाइवे पर बाईपास कोर्डिनोर का निर्माण करने और स्थानीय प्लांटों से जनहित में कार्य करने की भी मांग की गई है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इन कदमों से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी और सड़क यातायात अधिक सुरक्षित होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version