फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य अमरदीप सिंह भाटिया ने दिल्ली में भाजपा की सरकार में सिख मुख्यमंत्री बनाये जाने की आवाज बुलंद की है. इस बाबत उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मांग की है. साथ ही ट्वीट भी किया है.

भाटिया ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष से आग्रह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को जो एतिहासिक जीत मिली है ल. उसमें सिख समुदाय का भी बहुत योगदान है. दिल्ली में सिख बहुल इलाके की 28 में से 23 सीटों में भाजपा उमीदवार को विजय प्राप्त हुई है.

भाजपा की देश में करीबन 70% राज्यों में सरकार है लेकिन एक भी सिख मुख्यमंत्री नहीं है, क्योंकि अलग अलग राज्य में जाति समीकरण के हिसाब से मुख्यमंत्री बनाना पड़ता है और उसी हिसाब से दिल्ली में किसी सिख नेता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देनी चाहिए. मालूम हो कि दिल्ली में भाजपा को बहुमत मिलने पर अमरदीप भाटिया खुशी भी जाहिर कर चुके हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version