• सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील, विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा इंतजामों और सहयोग पर जोर
  • पुलिस ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का दिया भरोसा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के टाउन हॉल, सिदगोड़ा में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने केन्द्रीय शांति समिति सदस्यों के साथ ईद उल अज़हा (बकरीद) पर्व को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदस्यों से सहयोग की अपील की. बैठक में सदस्यों ने पेयजल, बिजली, साफ-सफाई और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के संबंध में शिकायतें व सुझाव रखे, जिन्हें अधिकारियों द्वारा सुनकर समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : Jamsedpur/Potka : सड़क निर्माण को लेकर भूमि विवाद, ग्रामीणों में उग्र आक्रोश

विधि व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्र पर विशेष ध्यान

नगर निकाय पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने, पेयजल विभाग को जल व्यवस्था दुरुस्त रखने और विद्युत विभाग को बिजली एवं स्ट्रीट लाईट की मरम्मत के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र का उदाहरण पेश करना चाहिए और शांति समिति की भूमिका इस संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचने की चेतावनी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा इसकी निरंतर निगरानी की जा रही है. किसी भी भ्रामक सूचना की पुष्टि प्रशासन से कराना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें : Bodam : हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह रोकने को कड़ा संदेश दिया

उपायुक्त ने कहा कि शांति समिति सदस्यों का प्रशासन के लिए फोर्स मल्टीप्लायर का कार्य है, जो अपने-अपने क्षेत्रों में दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने का आह्वान किया. साथ ही नागरिक सेवा प्रदाता विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों का समय पर समाधान करें ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 का भूमिपूजन

शांति समिति सदस्यों के सहयोग से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी, साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गई है. सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर धार्मिक स्थलों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जिम्मेदारी से उपयोग पर बल देते हुए युवाओं को जागरूक करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, एसडीपीओ घाटशिला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, बीडीओ, सीओ, नगरीय निकाय के पदाधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version