दिया आवश्यक दिशा-निर्देश, निर्वाचन कार्य की सफलता हेतु तैयारियां तेज़

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी में Governing Body के निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए गठित कोषांगों की एक ब्रीफिंग की. यह बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई, जिसमें निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, और निदेशक एनईपी संतोष गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. यह चुनाव सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के आलोक में हो रहा है, जिससे समिति की Governing Body का चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाएगा.

यह भी पढ़े : Indus Treaty : सिंधु जल संधि पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, ‘भारत का पानी पहले बाहर जाता था, अब वह देश के काम आएगा’

इसे भी पढ़ें :

उपायुक्त द्वारा निर्वाचन कार्यों की सफलता के लिए कोषांगों को दिशा-निर्देश

उपायुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से संपन्न करने के लिए मतदाता सूची, नामांकन, और मतदान की प्रक्रिया की समय सारिणी पर विस्तार से चर्चा की. मतदाता सूची का प्रकाशन पहले ही 02 मई 2025 को कर दिया गया है, और इसे 09 मई 2025 तक देखा जा सकता है. इसके बाद, 10 मई 2025 को मतदाता सूची पर दावा और आपत्ति दाखिल करने का अवसर मिलेगा. सभी संबंधित जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://jamshedpur.nic.in/hi/ पर उपलब्ध है, साथ ही इसे उपायुक्त कार्यालय, आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी देखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :

मतदाता सूची का प्रकाशन और दावा/आपत्ति प्रक्रिया की दी जानकारी

बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि चुनाव चिन्ह का आवंटन 24 जून 2025 को किया जाएगा, और मतदान की तिथि 06 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है. मतदान सुबह 10 बजे से लेकर 03 बजे अपराह्न तक होगा. मतदान स्थल बी.एस.एस. प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल सोनारी, पश्चिम रोड नं 09 पर होगा. मतदान के पश्चात, उसी स्थान पर मतगणना की जाएगी और परिणाम की घोषणा भी वहीं की जाएगी. इस दौरान सभी कोषांगों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझाते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :

निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन के लिए तैयारियों का किया अवलोकन

गठित किए गए कोषांगों में निर्वाचन पदाधिकारी कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, मतपत्र कोषांग, कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग, मतगणना कोषांग, और विधि व्यवस्था कोषांग शामिल हैं. इन सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से समर्पित होंगे. उपायुक्त ने इस चुनाव प्रक्रिया में सभी संबंधित अधिकारियों से पूर्ण सहयोग और पारदर्शिता बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्वाचन प्रक्रिया को समय से और बिना किसी विघ्न के संपन्न किया जाएगा, ताकि आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि., सोनारी में एक सक्षम और कार्यक्षम Governing Body का गठन हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version