फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भू-अर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान, पंजी, संचिकाओं और अन्य संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया. उन्होंने कार्यालय के कर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति की भी जांच की और सभी को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिए. इसके साथ ही, उन्होंने सरकारी नियमावली के अनुसार रिकॉर्ड का संधारण करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : शिक्षा एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूरा करने की दी गई हिदायत

इस निरीक्षण में जिला दण्डाधिकारी ने रैयतों के लंबित मुआवजा भुगतान की समीक्षा की और भू-अर्जन से जुड़े मामलों को जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और दायित्व निर्वहन में लापरवाही न बरतें. इस मौके पर अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गुंजन सिन्हा, कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version