• कार्यों के निष्पादन और दस्तावेजों के अद्यतन रखने के दिए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने योजना शाखा और विकास शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में उपस्थित मानव बल की उपलब्धता और दैनिक उपस्थिति पंजी की समीक्षा की. श्री मित्तल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं और दस्तावेजों को नियमित रूप से अद्यतन रखा जाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पंजी जैसे आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की और इनकी सही तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : डाली परिहार की पुस्तक “अवगाहन” का लोकार्पण, साहित्य की दुनिया में नया कदम

निरीक्षण के दौरान, श्री मित्तल ने कार्यालय के लिपिक से संचिकाओं को मंगवाकर उनका अवलोकन किया और पाई गई कमियों को रेखांकित किया. उन्होंने सरकारी राशि के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन, व्यय और क्रय की गई सामग्रियों का उचित तरीके से पंजीकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वित्त विभाग और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइनों का पालन किया जाए. श्री मित्तल ने कर्मचारियों को समय-समय पर कार्यों का सही तरीके से निष्पादन करने और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए. इस दौरान एडीसी भगीरथ प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version