• समाज से संवेदनशीलता की मांग और साहित्यिक सशक्तिकरण की प्रतीक बनी “अवगाहन”

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कदमा के स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब में डाली परिहार की तीसरी पुस्तक “अवगाहन” का लोकार्पण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के महिला आयाम के तहत हुआ, जिसमें समाजसेवी, पत्रकार, और साहित्यिक व्यक्ति शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ शताब्दी मजूमदार, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, और आकाशवाणी जमशेदपुर के अधिकारी राजीव तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और पुष्प अर्पित करके की गई. महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल और सह प्रमुख रीना परितोष ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गबरू ने सीएलएस-2 के फाइनल में सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराया, शौर्य के साथ रक्षा किया खिताब

अवगाहन पुस्तक के मनोभाव को समझने की जरूरत संजय मिश्रा

समारोह में समाजसेवी रत्ना भट्टाचार्य ने डाली परिहार के लेखन को सशक्तिकरण के रूप में देखा, जो उनकी मानसिकता और समाज के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है. वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने “अवगाहन” पुस्तक के मनोभाव को केवल पढ़ने तक सीमित न रखने की बात कही, बल्कि इसके संदेश को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया. आकाशवाणी के अधिकारी राजीव तिवारी ने डाली की भाषा और लेखन शैली की सराहना की, और डाली परिहार के जुझारूपन को भी स्वीकार किया. इसके अलावा, सागर चौबे और सरिता सिंह ने डाली के साहित्यिक कार्यों को सराहा और उनके शब्दों में छुपी शक्ति और संवेदना को रेखांकित किया.

इसे भी पढ़ें :  Ghatsila : श्री विश्वनाथ मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

समाज में अच्छे कार्यों को प्रतिष्ठित करना और नकारात्मकता से टोकना है “अवगाहन” का उद्देश्य

लोकार्पण के दौरान डाली परिहार ने अपनी पुस्तक के उद्देश्य और संदेश पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि “अवगाहन” समाज में हो रही सकारात्मक चीजों की प्रतिष्ठा करता है और नकारात्मकता को टोकता है. उनके पिता शिवमूर्ति ने भी इस अवसर पर डाली को समर्पित एक कविता का पाठ किया, जिससे समारोह में एक भावनात्मक पहलू जुड़ गया. डाली ने भी एक गीत की प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया. कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने दिया. इस समारोह में डॉ. अनीता शर्मा, पप्पू सिंह, सरिता सिंह, डॉ. कल्याणी कबीर और कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की भी सराहनीय भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version